अधिकारी मौके पर शिकायतों का करें निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार

समाधान शिविर में आई 22 शिकायतें।

अधिकारी मौके पर शिकायतों का करें निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जाए ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके। समाधान शिविर में 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की कार्रवाई मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शुरू की।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ताकि शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा सके। समाधान शिविर में श्रम विभाग, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व इत्यादि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. दिनेश गर्ग, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।