समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का अधिकारी शीघ्र करें निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार
समाधान शिविर की लंबित 509 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त 5789 शिकायतों में से 4826 का निपटारा करवाया जा चुका है। इनमें से 509 शिकायतें लंबित है, जिनके निपटारे की प्रक्रिया जारी है। शेष शिकायतों में रद्द की गई शिकायतें व रि-ओपन हुई शिकायतें शामिल है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने पं. बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि की अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुभिता ढाका के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के निदान के लिए प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने स्थानीय वार्ड 6 निवासी की सीवर जाम से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे इस शिकायत का शाम तक निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में अनजान व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए सरकार द्वारा इस माह के अंत तक विकल्प उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके उपरांत परिवार पहचान पत्रों में दर्ज हुए अनजान व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकेंगे।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में बजट से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित विभाग समाधान शिविर का हवाला देकर पोर्टल पर अपलोड करें तथा बजट की मांग करें। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित जनहित की खबरों की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार, यूएचबीवीए के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता अनिल रोहिल्ला सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।