लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें अधिकारीः जिप सीईओ शालिनी चेतल
समाधान शिविर में आई 11 शिकायतें।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने उपमंडलाधीश आशीष कुमार व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ लोगों की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में 11 शिकायतें प्राप्त हुई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय व नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर यथासंभव समाधान किया जा रहा है।
इस दौरान उपसिविल सर्जन डॉ. दिनेश गर्ग, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय दलाल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।