नागरिकों की समस्याओं का जल्द निपटारा करें अधिकारीः एडीसी नरेंद्र कुमार

समाधान शिविर में आई 9 शिकायतें।

नागरिकों की समस्याओं का जल्द निपटारा करें अधिकारीः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनीं तथा विभाग अनुसार लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें पीपीपी, परिवहन विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल थी। एडीसी ने कंसाला गांव में पंचायती भूमि से अनाधिकृत कब्जे हटवाने से संबंधित शिकायत के दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को अनाधिकृत कब्जे हटवाने के निर्देश दिए।                                   

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने शिविर के दौरान विभाग अनुसार लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा कराने को कहा। उन्होंने शिकायत शाखा के अधिकारियों को भी विभागों से प्राप्त जवाब के आधार पर सूची को अपडेट करने को कहा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की उप-सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।