समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी यथाशीघ्र करें निपटाराः उपायुक्त अजय कुमार

समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी यथाशीघ्र करें निपटाराः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल मुख्यालयों पर हर कार्य दिवस सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। मंगलवार को समाधान शिविर में 65 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया है। अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए है कि प्रतिदिन शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। 

उपायुक्त अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, नगराधीश अंकित कुमार के साथ समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के प्रथम दिन 6 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 3 का निपटारा कर दिया गया तथा शेष अन्य पर संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की हर कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक सुनवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त शिकायतों के अलावा समाधान शिविर में जलापूर्ति से संबंधित शिकायत भी प्राप्त हुई। इन शिकायतों के निपटारे के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के दौरान बाधित हुई पेयजल लाइनों के संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इन लाइनों के शीघ्र कनेक्शन कर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाये।

इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।