अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र करें निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार
अब तक आई 2590 शिकायतों में से 2587 शिकायतों का किया निपटारा।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा समाधान शिविरों के दौरान अब तक प्राप्त 2590 शिकायतों में से 2587 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा शेष लंबित 3 शिकायतों का निपटारा भी संबंधित विभागों के माध्यम से करवाया जा रहा है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब समाधान शिविर का आयोजन हर सोमवार व वीरवार कार्य दिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार तथा उपमंडल स्थित लघु सचिवालय में किया जा रहा है। समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की हर शुक्रवार को सुबह 10 बजे समीक्षा की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी समाधान शिविर में उपस्थित रहे तथा विभाग से संबंधित लंबित व अन्य शिकायतों की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि क्रीड से संबंधित लगभग सभी शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा अन्य विभाग भी गंभीरता के साथ अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें।
इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, काडा के कार्यकारी अभियंता अंशुल कादयान, भूजल विज्ञान अधिकारी दलबीर राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेणु सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, चुनाव तहसीलदार सरला, ईटीओ रोशन लाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।