अधिकारी समाधान शिविर की शिकायतों को गंभीरता से लेकर करें निपटाराः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के निदान के उद्देश्य से हर कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिनकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग नगर निगम के लंबित प्रॉपर्टी टैक्स का 31 मार्च तक भुगतान सुनिश्चित करें। विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रूप पर साझा किए जा रहे जनहित के समाचार के बारे में आवश्यक कार्रवाई हो।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह से कहा कि वे विभाग द्वारा जिला में नई सडक़ों के निर्माण, सडक़ों की मरम्मत व अन्य कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने बारे आवश्यक कदम उठाए तथा सीवरेज सफाई की व्यवस्था करें। उन्होंने नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह से कहा कि नगर निगम के सभी 22 वार्डों में निगम के दोनों संयुक्त आयुक्त आधे-आधे बांटकर सफाई इत्यादि का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सडक़ों की मरम्मत तथा पार्कों के रखरखाव के भी प्रबंध किए जाए।
उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता मनिंदर सिंह से कहा कि वे आगामी ग्रीष्म काल के मद्देनजर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। निगम द्वारा नियंत्रण कक्ष के अलावा आम जनता के लिए हेल्पलाइन जारी की जाए।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग में शिकायतों के निपटारे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत से संबंधित सभी पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए विभाग के अधिकारी की जिम्मेवारी तय करें जो नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर सके।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, महम सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज चौहान, यूएचवीबीएन के अधीक्षक अभियंता मनिंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।