नागरिकों की समस्याओं का समयबद्घ ढंग से समाधान करें अधिकारी: डीसी धीरेंद्र खडग़टा

मंगलवार को समाधान शिविर में आई 21 शिकायतें। 

नागरिकों की समस्याओं का समयबद्घ ढंग से समाधान करें अधिकारी: डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमरूत-दो के तहत शहर की उन कॉलोनियों के लिए भी सीवरेज एवं पेयजल लाइन डालने की डीपीआर तैयार करें, जो निकट भविष्य में नियमित होने वाली हैं। डीपीआर को फाइनल करने से पहले शहरी स्थानीय निकाय और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की जाए ताकि अंतिम रूप दिया जाने के बाद पेयजल और सीवरेज की पाइप लाइन डालने में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए। इसके साथ ही शहर में ठप या जाम सीवरेज लाइनों को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करवाया जाए।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। मंगलवार को समाधान शिविर के दौरान 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर के साथ-साथ उनके कार्यालय में भी आने वाले नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका तत्परता से समाधान करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग और क्रिड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेंशन और परिवार पहचान पत्र में आय दुरुस्त करवाने संबंधित नागरिकों की शिकायतों का समाधान तत्परता व समयबद्ध ढंग से करें। परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरुस्त करवाने में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करवाना है।

समाधान शिविर में नागरिकों ने परिवार पहचान, अतिक्रमण, पेयजल, बिजली, सीवरेज व अवैध कब्जे हटवाने, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी।इस दौरान नगराधीश अंकित कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई शिवराज सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, एक्सईएन तरूण गर्ग व बलविंद्र, सीमा नारा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।