अधिकारी एलीवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ प्रस्तावित सडक़ मार्ग के कार्य को शीघ्र शुरू करवाने के लिए करें कार्रवाईः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

सोमवार को समाधान शिविर में आई 24 शिकायतें।

अधिकारी एलीवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ प्रस्तावित सडक़ मार्ग के कार्य को शीघ्र शुरू करवाने के लिए करें कार्रवाईः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय एलीवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ प्रस्तावित सडक़ मार्ग के कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए उचित कार्य करें। विभाग सडक़ के नीचे पड़े स्ट्रक्चर को हटाए। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लाइन क्रॉसिंग को ऊंचा उठाया जाए ताकि आगामी जनवरी माह से इस प्रस्तावित सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए। सोमवार को समाधान शिविर में 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की कार्रवाई मौके पर मौजूद अधिकारियों ने शुरू कर दी।

उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों की हर शिकायत के समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, नगर निगम कार्यालय तथा उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विभाग के अध्यक्ष इन बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि शिकायतों का मौके पर निपटारा हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला में फूलों की नर्सरी, कैटरिंग, मंडियों में कैंटीन तथा टेंट के कार्य में रूचि रखने वाले स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दें। सरकारी कार्यक्रमों में जिला प्रशासन द्वारा इन स्वयं सहायता समूहों को कार्य दिया जाएगा तथा उपरोक्त के रेट जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।