ओमेक्स सिटी दो माह में लंबित मूल राशि का करे भुगतानः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

जिला लोक  संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में आई 13 शिकायतों से सात का मौके पर निपटारा।

ओमेक्स सिटी दो माह में लंबित मूल राशि का करे भुगतानः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय ओमेक्स सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित मूल राशि का दो माह में भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा ओमेक्स सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ओमेक्स सिटी पर बेवजह अतिरिक्त चार्ज लगाया गया है, तो उसे वापिस करवाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय कमला नगर निवासी प्रदीप कुमार की अनुपस्थिति व आपसी समझौते के संदर्भ में कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच की जाए और यदि शिकायतकर्ता ने समिति को गुमराह किया है तो उनके खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाए।


मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में जिला लोक  संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस समिति की बैठक में 13 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य 6 शिकायतों के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव रिठाल नरवाल ग्राम पंचायत के सरपंच की नाजायज कब्जे हटवाने बारे शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गांव का दौरा कर वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में 20 वर्ष से अधिक से शामलात भूमि पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया गया है।

 

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय कैलाश कॉलोनी निवासी सुनीता शर्मा की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि मामले की जांच पड़ताल के उपरांत आरोपी अध्यापक सुनील को निलंबित कर दिया गया है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव गुढान निवासी सुरेश की शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से कहा कि वे खेतों के कच्चे रास्ते को पक्का करने में प्रयुक्त की गई ईटों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति के अध्यक्ष तथा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का अभिभावदन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर नागरिक की शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, महापौर रामअवतार वाल्मीकि, नगर निगम आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश उत्सव आनंद एवं दलबीर फोगाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, एचएसवीपी की संपदा अधिकारी श्वेता सुहाग, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुखबीर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।