एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेविकाओं को यातायात नियमों व साइबर धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी

एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेविकाओं को यातायात नियमों व साइबर धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी  किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाइयों द्वारा गांव मायना में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन गरिमा ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और योग के फायदे बताए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व डॉ सविता मलिक तथा आउटरीच इंचार्ज डॉ अनीता गुलिया ने वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

राजकीय विद्यालय पहरावर की प्राचार्या डॉ संतोष यादव ने -ऑनलाइन शिक्षा और व्यक्तित्व विकास विषय पर चर्चा करते हुए स्वयंसेविकाओं को बताया कि ऑनलाइन शिक्षा से सीखने के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने इससे जुड़ी आत्म-अनुशासन की कमी, ध्यान भटकने व आँखों पर दबाव, कमर दर्द और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं पर भी बात की।

रोहतक ट्रैफिक पुलिस से एएसआई राजेश कुमार ने प्रतिभागियों को यातायात नियमों से अवगत कराया और इनके पालन के लिए प्रेरित किया। साइबर सेल से एएसआई दयानंद ने स्वयंसेविकाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, फिशिंग, साइबर बुलिंग आदि मामलों की जानकारी दी और साइबर धोखाधड़ी से बचने के तरीके साझा किए।

सायं कालीन सत्र में ब्रिगेडियर एम.एस. हुड्डा ने स्वयंसेविकाओं को मेडिटेशन का अभ्यास कराया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वयंसेविकाओं ने गायन प्रतियोगिता में भाग लिया।