डीसी के निर्देश पर डीडीपीओ ने गांव बहु अकबरपुर पहुंचकर किया तालाब का निरीक्षण

ग्राम सचिव और पंचायत प्रतिनिधियों को दिए तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश।

डीसी के निर्देश पर डीडीपीओ ने गांव बहु अकबरपुर पहुंचकर किया तालाब का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में आई समस्या पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देश पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने गांव बहुअकबरपुर स्थित राम लेटड़ा तालाब का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत विभाग के सचिव व ग्राम पंचायत को तालाब के आसपास से अतिक्रमण हटवाने व तालाब के अंदर जा रहे गंदे पानी को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में गांव बहु अकबरपुर के निवासियों ने उपायुक्त के समक्ष गांव की तालाब से गंदे पानी की निकासी और आसपास क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। इस पर उपायुक्त ने डीडीपीओ को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाब की निशानदेही कर आसपास क्षेत्र से अवैध कब्जों व अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और तालाब के अंदर गंदा पानी न जाने दिया जाए।