डीसी के निर्देश पर कामकाजी महिला आवास का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली

डीसी के निर्देश पर कामकाजी महिला आवास का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास का दौरा कर वहां उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

अभिनव सिवाच ने कहा कि रोहतक शहर में कामकाजी महिला आवास बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर है, जो जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक बड़ा आसरा हो सकता है। कामकाजी महिला आवास में बाजार से सस्ती दर पर आवास उपलब्ध है और महिलाएं अपना गुजर-बसर कर सकती हैं। 

इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉस सचिव श्यामसुंदर को निर्देश दिया कि कामकाजी महिला आवास के पार्क की साफ सफाई करवाई जाए। इसके अलावा उन्होंने कामकाजी महिला आवास के बाहर पड़ी खाली जगह पर दुकानों के निर्माण के बारे में बात की और कहा कि इस बारे में जिला उपायुक्त से विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, लेखाकार आसिस मीना व समिति की टीम भी मौजूद रही।