नामांकन के आखिरी दिन सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना, चंद्रप्रकाश, अनिल मान और नरेश सेलवाल, प्रो सम्पत, गौरव सम्पत सहित अनेक ने किये नामांकन 

नामांकन के आखिरी दिन सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना, चंद्रप्रकाश, अनिल मान और नरेश सेलवाल, प्रो सम्पत, गौरव सम्पत सहित अनेक ने किये नामांकन 

-कमलेश भारतीय
हिसार : आधी रात तक टिकटों की घोषणा का इंतज़ार करते, आखिरकार  आज कांग्रेस, आप और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरे, जिससे जिला हिसार के सचिवालय तक ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा । प्रत्याशियों के चेहरों के बैनरों से लदी कारों व मोटरसाइकिलों के काफिलों के बीच रेंग रेंग कर काफिला बढ़ता रहा । 
आज नामांकन भरने वालों में प्रमुख तौर पर सावित्री जिंदल और पूर्व मेयर गौतम सरदाना रहे, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में नामांकरण भरे । इससे भाजपा प्रत्याशी व मंत्री डाॅ कमल गुप्ता की डगर कठिन होती नज़र आ रही है ‌। हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा ने कांग्रेस भवन से अपने समर्थकों के काफिले के साथ सचिवालय पहुंच कर नामांकन भरा । पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रप्रकाश ने भी मंडी आदमपुर से नामांकन भर दिया । इस तरह आदमपुर में भव्य बिश्नोई को कांग्रेस की ओर से टक्कर देने जा रहे हैं । नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान ने नामांकन किया तो प्रो सम्पत सिंह ने टिकट के मामले में कांग्रेस से मायूस होने के बाद नलवा से निर्दलीय फार्म भर दिया , उनके बेटे गौरव सम्पत ने भी नामांकन नलवा से ही किया । नरेश सेलवाल ने कांग्रेस की ओर से उकलाना से नामांकन किया जबकि मंडी आदमपुर से आप पार्टी के भूपेंद्र बेनिवाल तो जजपा की ओर से कृष्ण गंगवा व उनकी पत्नी मंजू गंगवा ने नामांकन किया । इस तरह सुबह से सचिवालय में नामांकन करने वालों का तांता लगा रहा ! इनके समर्थक भी आये और इस तरह लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया ! नलवा में कांग्रेस के अनिल मान की राह भी प्रो सम्पत सिंह के मैदान में आ जाने से कठिन होती दिख रही है। नामांकन वापस लेने वाले दिन पिता या पुत्र में से एक नामांकन वापस ले लेगा, यह तय है । 
कांग्रेस प्रत्याशियों चंद्रप्रकाश व अनिल मान के नामांकन भरवाने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आना था लेकिन  दिल्ली में जोरदार बारिश के चलते नहीं आ पाये नामांकन भरने तक ! 
अब जिला हिसार में रोचक और रोमांचक मुकाबले होने जा रहे हैं, यह निश्चित है।