5 व 6 मार्च को राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 5 एवं 6 मार्च को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इन कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 5 मार्च को सायं 4:30 बजे स्थानीय एलपीएस बोसार्ड प्राईवेट लिमिटेड का दौरा करेंगे। राज्यपाल 6 मार्च को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर स्थानीय महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय में आयोजित होने वाले फ्लावर फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
जिलाधीश अजय कुमार द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रमों के दृष्टिïगत विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह इन कार्यक्रमों के दौरान ऑवर ऑल प्रभारी होंगी। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह, रोहतक के तहसीलदार डॉ. मनोज कुमार एवं नायब तहसीलदार बंसीलाल को विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश अजय कुमार द्वारा जारी आदेशों के तहत सिविल सर्जन को एंबुलेंस सेवा तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा प्रबंधों, जिला अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन वाहनों के प्रबंध, परिवहन महाप्रबंधक द्वारा रिकवरी वैन तैनात की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम, जल सेवाएं, लोक निर्माण विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जनस्वास्थ्य विभाग तथा महर्षि दयानंद विद्यालय की भी जिम्मेवारियां तय की गई है। महामहिम राज्यपाल के दौरा कार्यक्रम के लिए पीजीआईएमएस नामित अस्पताल रहेगा।