गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के लिए सोमवार को 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

महम व कलानौर विधानसभाओं के लिए अब तक कोई भी नामांकन पत्र नहीं किया गया दाखिल

गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के लिए सोमवार को 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत सोमवार को जिला की गढ़ी-सांपला-किलोई(61) विधानसभा के लिए दो आजाद प्रत्याशियों संजय व बिजेंद्र सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए है। जिला की अन्य तीन विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा के लिए 9 सितंबर को कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। अब तक रोहतक विधानसभा के लिए एक प्रत्याशी तथा गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके है। निर्धारित अवधि तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की 13 सितंबर को जांच की जायेगी। तथा 16 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। आगामी 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होगा तथा 8 अक्तूबर 2024 को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किये जायेंगे।