दोआबा कॉलेज में मदर्स डे पर- थैंक्यू मौम ऑनलाईन इवेंट आयोजित 

दोआबा कॉलेज में मदर्स डे पर- थैंक्यू मौम ऑनलाईन इवेंट आयोजित 
दोआबा कॉलेज में थैक्यू मौम ऑनलाईन कविता उचारण मुकाबलो में भाग लेते विद्यार्थी और माताएँ।

जालन्धर: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी- तेजस्वी दोआब द्वारा मर्दस-डे के उपलक्ष्य में थैंक्यू मौम ऑनलाईन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें 100 विद्यार्थियों और काफी विद्यार्थियों की माताओं ने भाग लिया। प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थिीयों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ समाज में अपने बच्चों का समाज के साथ पहला समाजिक तालमेल व आदान प्रदान करवाने वाली एक मजबूत सतम्भ होती है जिसको सदियों से हमारे सभ्याचार में बहुच ऊँचा स्थान दिया गया है और इसीलिए हम सभी का अस्तित्व दुनिया में माँ के कारण है। स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी की कनवीनरस प्रो. सोनिया कालड़ा व प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि माँ भगवान की इन्सान को विषव का सबसे बहुमूल्य उपहार है जो हमें हर हाल में सम्भालती एवं तराशती है। 

इस मौके पर विद्यार्थियों ने हिन्दी, पंजाबी व अंग्रेजी भाषा में -थैंक्यू मौम थीम पर अपनी कविताओं का विडियो रूपान्तरण भेजा था जिसमें से जिन 13 विद्यार्थियों की बेहतरीन कविताओं के वीडियो को ज्यादा लाईक, व्यू•ा व कॉमेंटस मिले उन्हें दोआबा कॉलेज के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल में अपलोड किया गया। इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी के माता जी श्रीमती कुसुम भंडारी ने अपनी मधुर अवा•ा में भजन सुना कर सबको मंत्रमुगद कर दिया। इस मौके पर प्रो. प्रिया चोपड़ा, डा. भारती गुप्ता व प्रो. जसविंदर ने विद्यार्थियों की माताओं को गेम्स जैसे कि गीत पहचानो तथा बूझों तो जाने भी आयोजित की गईं जिसमें बढिय़ा प्रदर्शन के अधार पर विद्यार्थियों की माता- श्रीमती अनुपम शर्मा व श्रीमती रितू शर्मा को बॉलीवुड क्वीन व विस्डम क्वीन का सम्मान दिया गया।  श्रीमती कुलविंदर अरोड़ा, अनु वधवा, राजवंत रावल, नीलम ग्रोवर व मनविंदर कौर ने अपने कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों के तजुरबे भी उपस्थिती से साँझे किए और कहा कि दोआबा कॉलेज में पढऩे के कारण उनके बच्चों का व्यकित्व निखर गया है।  

उपरोक्त 13 शॉर्ट लिस्टेड कविताओं जिनको बढिय़ा कॉन्टेंट, आर्टिकुलेशन, वाईस मॉड्यूलेशनस तथा प्रेजेंटेशन, लाईक्स एवं कॉमेंटस के अधार पर छात्रा शबनम को प्रथम, रंदीप कौर, मित्ताली व जिवेश रामपाल को द्वितीय तान्या व प्रगति को तृतीय तथा मोनिया, मीनल व अलीशा को कान्सोलेशन प्राई•ा घोषित किया गया।