गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में डीसी अजय कुमार ने तय की अधिकारियों की जिम्मेवारियां

मूर्ति विसर्जन के लिए गोकर्ण धाम स्थित तालाब निर्धारित। 

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में डीसी अजय कुमार ने तय की अधिकारियों की जिम्मेवारियां

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गणेश चतुर्थी  के उपलक्ष्य में मूर्ति विसर्जन के लिए गौकरण धाम स्थित तालाब को निर्धारित किया गया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए  16 व 17 सितंबर 2024 तक संबंधित अधिकारियों को की ड्यूटी लगाई गई है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 व 17 सितंबर तक गणेश महोत्सव के उपलक्ष में सभी मंदिरों व पंडालों में पूजा अर्चना की जा रही है। इसके उपरांत प्रबंधकों द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाता है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर में केवल एक स्थान गौकरण धाम स्थित तालाब निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल तैनात किया जायेगा। रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस अधीक्षक का सहयोग करेंगे तथा नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के सहयोग से अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे। संयुक्त आयुक्त द्वारा रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने में सहयोग किया जायेगा तथा अग्नि सुरक्षा वाहन नियुक्त किये जायेंगे। सिविल सर्जन द्वारा स्टाफ सहित एम्बुलेंस नियुक्त की जायेगी। जिला राजस्व अधिकारी द्वारा नौकायान के लिए तैराक/गोताखोर व लाइफ जैकेट उपलब्ध करवाई जायेगी।

उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षक अभियन्ता मूर्ति विसर्जन स्थल तालाब में जलभराव व आसपास सीवर की सफाई के अलावा मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों व आम जनता के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता द्वारा गौकरण तालाब पर कानून व्यवस्था बनाये रखने व किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए तालाब पर आने-जाने वाले रास्तों पर तालाब के चारों ओर बैरिकेटिंग करवाई जायेगी। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव द्वारा मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों का गौकरण चौकी पर चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर पंजीकरण करवाया जाएगा। राज्य परिवहन के स्थानीय महाप्रबंधक द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवश्यकता अनुसार क्रेन उपलब्ध करवाई जायेगी। मूर्ति विसर्जन के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी समुचित प्रबंध किये जायेंगे।