नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर पीटीसी सुनारियां में कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला के गांव सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला टीबी अधिकारी डॉ. शिल्पा के अलावा मनोचिकित्सक डॉ. विपिन, डॉ. आशा एवं डॉ. पूजा ने नशा मुक्त अभियान के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करते हुए नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी देते हुए हर प्रकार के नशे से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि वे अपने आस पड़ोस एवं साथियों को भी इस बारे में जागरूक करें।
इस मौके पर लाल नाथ हिंदू कॉलेज व पं. नेकी राम शर्मा कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशे व एचआईवी एड्स के विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पीटीसी सुनारिया के सभी प्रशिक्षणार्थियों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी भाग लिया।