दशलक्षण महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म मनाया

दशलक्षण महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। दशलक्षण महापर्व के दूसरे दिन सराय मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर में उत्तम मार्दव धर्म श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया। सुबह से ही मंदिर में दर्शनाभिलाषी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि प्रातः भगवान पार्श्वनाथ का जलाभिषेक एवं महाशांति धारा मनोज जैन व प्रदीप जैन एवं परिवार ने संपन्न की। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने समुच्य पूजन, सोलह कारण पूजन, विशेष भगवान पार्श्वनाथ पूजा, रतनत्य पूजन, दशलक्षण धर्म पूजन व श्री तत्वार्श सूत्र महामण्डल विधान महाअध्य चढ़ाए। श्रद्धालुओं ने संगीतमय महाआरती भी की।

श्रद्धालुओं को बताया गया कि उत्तम मार्दव धर्म मार्दव धर्मात्मा अर्थात् निजात्मा स्व-स्वरूप का धर्म है। जहां मृदु भाव या नम्रता नहीं है, वहां धर्म भी नहीं है। विनय भाव के बिना किया गया नियम, व्रत, तप, दान, पूजा आदि सब व्यर्थ है। इस दौरान संजय जैन, सुनील जैन, अनुराग जैन, सरिता जैन, मधु जैन, चिराग जैन, कुनाल जैन सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।