पीजी इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने प्राप्त की विवि कार्य प्रणाली, परीक्षा नियम, सुविधाओं की जानकारी

पीजी इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने प्राप्त की विवि कार्य प्रणाली, परीक्षा नियम, सुविधाओं की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे स्नातकोत्तर (पीजी) इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 के दूसरे दिन विवि अधिकारियों ने विवि कार्य प्रणाली, परीक्षा नियम, पुस्तकालय सुविधाएं, डिजिटल लर्निंग व्यवस्था तथा विभिन्न क्षमता संवर्धन व व्यक्तित्व विकास प्लेटफार्म्स की जानकारी दी।

शुक्रवार को कार्यक्रम के प्रारंभ में एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने परीक्षा व्यवस्था प्रणाली बारे विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। उन्होंने विवि में विद्यार्थियों को स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित किया और इस दिशा में विवि द्वारा प्रोत्साहन देने बारे जानकारी दी। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने विद्यार्थियों को कॅरियर अवसरों एवं उनके बेहतर प्लेसमेंट बारे जानकारी दी।

विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक ने पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों एवं ऑनलाइन रिसोर्सेज और उनके एक्सेस बारे विस्तार से बताया। निदेशक सीडीओई तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो. नसीब सिंह गिल ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर बारे अहम जानकारी साझा की।

चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा तथा चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने छात्रावास संबंधित अहम जानकारी बताई और छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं एवं नियमों बारे बताया। एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. सविता राठी ने एनएसएस गतिविधियों एवं कार्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी साझा की।

खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग ने एमडीयू की खेल उपलब्धियों का ब्यौरा दिया तथा खेल परिसर में उपलब्ध खेल सुविधाओं बारे बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल मैदान से जुड़ने का आह्वान किया। सेंटर फॉर लाइफ एंड सॉफ्ट स्किल्स के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए संचालित की जा रहे कार्यक्रमों बारे जानकारी दी।

वाईआरसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाईआरसी के माध्यम से विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एमडीयू बैंड आर्यन ने इस अवसर पर शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जन को झूमा दिया। यूआईईटी की प्राध्यापिका डॉ. कविता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अंत में आभार जताया। जनसंपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, आयोजन समिति सदस्यों एवं छात्र कल्याण कार्यालय कर्मियों ने आयोजन सहयोग दिया। इस दौरान आईक्यूएसी निदेशक प्रो. बी. नरसिम्हन, संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं पीजी के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी मौजूद रहे।