साइन लैंग्वेज कार्यशाला के दूसरे दिन फूड एंड स्पोर्ट्स आदि विषयों पर विशेष सत्र आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज (सीडीएस) तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के संयुक्त तत्वावधान में संचालित- इनक्लूसिविटी एट एमडीयू कैंपस सेलिब्रेट कार्यक्रम के तहत साइन लैंग्वेज कार्यशाला के दूसरे दिन फूड एंड स्पोर्ट्स, एट द यूनिवर्सिटी तथा वीक, मंथ, टाइम, नंबर इत्यादि विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।
सीडीएस इंचार्ज डॉ. प्रतिमा देवी ने बताया कि प्रथम सत्र में फूड एंड स्पोर्ट्स विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। आईएसएल टीचर शिल्पा कुमार व इंटरप्रेटर नीतू ने इस सत्र का संचालन किया। दूसरे सत्र में आईएसएल टीचर नीतेश शर्मा तथा इंटरप्रेटर रणदीप सिंह ने एट द यूनिवर्सिटी विषय पर व्यावहारिक जानकारी दी। तीसरे सत्र में आईएसएल टीचर मनसुफी अली तथा इंटरप्रेटर अन्नु ने वीक, मंथ, टाइम, नंबर बारे व्यावहारिक जानकारी दी। इस दौरान सीडीएस चीफ कंसल्टेंट प्रो. राधेश्याम, आयोजन सचिव डॉ. कपिल मल्होत्रा सहित एमडीयू के प्राध्यापक, कर्मी तथा प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद रहे।