शिक्षक दिवस पर हिंदू कॉलेज में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ली नेत्रदान की शपथ
रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षक दिवस के अवसर पर लाल नाथ हिंदू कॉलेज में वाईआरसी इकाई के तत्वावधान में नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने की।
बतौर मुख्य वक्ता पूर्व चीफ नेत्र अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नेत्रदान की शपथ दिलाई। उन्होंने मौजूद जन को नेत्रदान के महत्व तथा इसे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में भी बताया। विद्यार्थी कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल गीत, एकल नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मंच संचालन छात्रा लग्न ने किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि शिक्षा एवं शिक्षक विद्यार्थी के बिना अधूरे हैं, दोनों के सहयोग से ही विद्यार्थी का चरित्र निर्माण संभव है। इस दौरान डॉ रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देशवाल, डॉ शिखा फोगाट, डॉ पूजा चावला सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।