नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं के लिए 47 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्रः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

13 सितम्बर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 16 सितम्बर तक नाम वापसी।

नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं के लिए 47 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्रः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन जिला की चारों विधानसभाओं के लिए 47 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की 13 सितम्बर को जांच होगी तथा 16 सितम्बर तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं। विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर को मतगणना के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन वीरवार को चारों विधानसभाओं के लिए 47 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। महम-60 विधानसभा के लिए 14 नामांकन पत्र, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के लिए 7 नामांकन पत्र, रोहतक-62 विधानसभा के लिए 16 नामांकन पत्र तथा कलानौर-63 (अजा) विधानसभा के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। महम-60 विधानसभा के लिए वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी से दीपक हुड्डा तथा कवरिंग प्रत्याशी के रूप में उनकी धर्मपत्नी स्वीटी, आम आदमी पार्टी से विकास नेहरा तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी मीनू नेहरा, बीएसपी से हवा सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार राधा अहलावत, नीरज, नरेश, रणबीर सिंह, मुकेश, विकास, महेंद्र सिंह, दया किशन व कृष्ण शामिल हैं।

गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजू हुड्डा, इंडियन नेशनल लोकदल से कृष्ण व रामनानद कौशिक, जननायक जनता पार्टी से सुशीला देवी व राजपाल, आम आदमी पार्टी से प्रवीन तथा निर्दलीय मुकेश ने नामांकन पत्र दाखिल किए। रोहतक-62 विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष कुमार ग्रोवर ने दो नामांकन पत्र तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर हिमांशु कुमार, मिशन एकता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र, युग थुलासी पार्टी से प्रवीण कुमार, जननायक जनता पार्टी से प्रत्याशी जितेंद्र बल्हारा एवं कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर निर्मल, आईएनएलडी के उम्मीदवार दिलौर तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर रवि, निर्दलीय उम्मीदवार आनंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिशम्बर कुमार, भरत भूषण, अश्वनी मलिक, सतप्रकाश सिंगला बिस्ला व यशपाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कलानौर-63 (अजा) विधानसभा के लिए जननायक जनता पार्टी से महेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर ललिता, एमसीपी से रणबीर, आप से नरेश बागड़ी, आम आदमी परिवर्तन पार्टी से ईश्वर, हरियाणा जन सेवक पार्टी से मंजीत व निर्दलीय प्रत्याशी दीपक सिंह, स्नेह तथा प्रेम कुमार ने अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किए। / 12/09