एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैडेट्स ने सीखा हथियार खोलना व बंद करना

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैडेट्स ने सीखा हथियार खोलना व बंद करना

हिसार, गिरीश सैनी। एनसीसी की तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत कैडेट्स ने व्यायाम से की। इसके बाद हथियार खोलना व बंद करना सिखाया गया। साथ ही, नेतृत्व के गुण, राष्ट्रीय एकता की जानकारी दी गई। सायंकाल खेल व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कमांडेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में मेजर आकांक्षा पांडे, कैप्टन स्नेह लता, कैप्टन रजनी रानी, थर्ड ऑफिसर सुदेश, सूबेदार मेजर यशपाल, सूबेदार निरपाल, हवलदार गुरजिंदर आदि मौजूद रहे।