रोजगारपरक कौशल में वृद्धि कार्यशाला के तीसरे दिन छात्राओं को दी विभिन्न जॉब सेक्टर्स की जानकारी

रोजगारपरक कौशल में वृद्धि कार्यशाला के तीसरे दिन छात्राओं को दी विभिन्न जॉब सेक्टर्स की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगारपरक कौशल में वृद्धि विषय पर आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन छात्राओं को प्रातः कालीन सत्र में विभिन्न जॉब सेक्टर्स के बारे में बताया गया।

कार्यशाला के सायंकालीन सत्र में छात्राओं को आध्यात्मिकता का छात्र जीवन में महत्व समझाया गया। साथ ही उन्होंने बताया गया कि छात्र जीवन से ही आध्यात्मिकता को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ताकि जीवन में आने वाले संघर्षों का सहजता पूर्वक सामना कर सकें। कार्यशाला की ट्रेनर रजनी ने छात्राओं में मौजूद सीखने के उत्साह व सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की सराहना की। इस मौके पर कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज उर्मिला राठी, सेल के सदस्य डॉ. अनिता गुलिया, डॉ. सुप्रभा, मोना एवं डॉ.सीमा मौजूद रहे।