विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विवि के कुलपति डॉ. अग्रवाल को सम्मानित किया

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विवि के कुलपति डॉ. अग्रवाल को सम्मानित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  

कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि इंसान का स्वस्थ रहना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज व्यस्त जीवन के चलते खानपान की प्रक्रिया ठीक नहीं है, जिस कारण हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। उन्होंने पोषक खानपान अपनाने और नियमित व्यायाम करने का आह्वान किया। इस दौरान पीजीआई निदेशक डॉ. सुरेश सिंघल, डॉ. रमेश वर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल, सुशील गुप्ता, मुकेश गुप्ता व अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।