"एक देश-एक चुनाव' कानून हटाएगा विकास बाधक अवरोधकों कोः भाजपा नेता प्रदीप जैन
प्रदेश कार्यालय मंगलकमल में आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया।

रोहतक, गिरीश सैनी। भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगलकमल में 'एक देश-एक चुनाव' कानून को अमलीजामा पहनाने के लिए जागरूकता अभियान को तेज करने के उद्देश्य से रोहतक विभाग की एक बैठक विभाग प्रभारी प्रदीप जैन के संयोजन में आयोजित की गई। प्रदेश संयोजक एडवोकेट विजयपाल ने आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया और राष्ट्रीय कार्यशाला के अनुभव साझा किए।
विजयपाल ने कहा कि यह कानून संविधान सम्मत व राष्ट्र हितैषी है, जिसके लागू होने के बाद देश की जीडीपी में लगभग 1.5% का इजाफा होगा और देश को चुनावों से संबंधित विभिन्न कठिनाइयों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा होते ही आचार संहिता के नाम पर विकास का पहिया रोक दिया जाता है जिससे संबंधित राज्य के निवासियों को परेशानी होती है और देश की जीडीपी का नुकसान होता है। इस समस्या से 'एक देश-एक चुनाव' कानून बनाकर निपटा जा सकता है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
विभाग प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जैन ने कहा कि यह कानून देश के विकास में बाधक अनेक अवरोधों को दूर करने का उत्तम उपाय है। इस कानून के बनने पर विकास की गति न केवल तेज होगी बल्कि व्यापारी, उद्योगपति, किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग को अनेक अवसरों का लाभ जल्द मिलेगा। मंच संचालन हरिओम मित्तल ने किया। इस बैठक में प्रदेश मीडिया सह संयोजक शमशेर खरक, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सुमन, विभाग संयोजक बलराम कौशिक, फरीदाबाद विभाग प्रभारी राजकुमार, किसान चौपाल प्रभारी विजेंद्र दलाल, नरेंद्र, अशोक रंगा, सीए नितिन बंसल, डॉ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।