बीपीएसएमवी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम 27 जुलाई को

बीपीएसएमवी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम 27 जुलाई को

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी द्वारा 27 जुलाई को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 'ऑर्किड एंड इन्फ्लिबनेट सर्विसेज फॉर स्कॉलरली कम्यूनिटीज' विषयक इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश द्वारा किया जाएगा।

कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। रिसोर्स पर्सन के रूप में पी. कनन तथा हितेश कुमार शिरकत करेंगे। लाइब्रेरियन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि लगभग 150 शिक्षाविद, लाइब्रेरियन, शोधार्थी एवं विद्यार्थी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन्फ्लिबनेट सेंटर, गांधीनगर (गुजरात) द्वारा प्रायोजित ये कार्यक्रम विवि के शैक्षणिक खंड-1 स्थित संस्कारम सभागार में 27 जुलाई को प्रातः 09:30 बजे से प्रारंभ होगा।