गुरुग्राम विवि में एक दिवसीय स्वदेशी 'मुदिता' मेला आयोजित

पोस्टर मेकिंग में दीपिका, फोटोग्राफी में अंजलि रही अव्वल। 

गुरुग्राम विवि में एक दिवसीय स्वदेशी 'मुदिता' मेला आयोजित

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। विद्यार्थियों के अंदर छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीरवार को गुरुग्राम विवि के पॉलिटिकल साइंस तथा पब्लिक पॉलिसी विभाग द्वारा एक दिवसीय स्वदेशी 'मुदिता' मेला  का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बैलून शूटिंग के साथ इस मेला का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मेले में गुरुग्राम के व्यवसायियों ने 20 से अधिक स्टॉल लगाए, जिन पर बिक्री के लिए स्वदेशी कपड़े, रेशम की साड़ी, ड्रेस मटेरियल, कुर्ते, जैकेट, खाद्य सामग्री, बेडशीट, कालीन, रसायन मुक्त शैंपू, शहद, धूप अगरबत्ती, मेहंदी सहित अन्य घरेलू सामान और कला व हस्तशिल्प उपलब्ध रहे। 

इस दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दीपिका ने पहला, दमन व ऋतू ने दूसरा तथा प्रिया व रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंजलि शर्मा ने पहला, जतिन ने दूसरा एवं तन्नू यादव  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार व  प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. अन्नपूर्णा, प्रो. सुभाष कुंडू, डॉ. गायत्री रैना, डॉ अशोक खन्ना, डॉ. रेखा परमार, कुलदीप, डॉ दीपशिखा, डॉ. मोनिका, डॉ. नेहा, श्याम्भवी समेत अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक व अधिकारी मौजूद रहे  ।