अभय चौटाला के साथ चलते चलते: महिला पहलवान देश का सम्मान, प्रधानमंत्री इन्हें बुलाकर बात सुनें 

अभय चौटाला के साथ चलते चलते: महिला पहलवान देश का सम्मान, प्रधानमंत्री इन्हें बुलाकर बात सुनें 

-कमलेश भारतीय 
हिसार के विधानसभा क्षेत्रों में इनेलोकी  के राष्ट्रीय सचिव व विधायक अभय चौटाला के साथ आज की यात्रा शुरू की । अच्छी तरह याद है कि पूरे पांच दिन इसी तरह वर्षों पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कंडेला से रोहतक तक यात्रा की थी और तब भी लोगों की भावनाओं को समझने और दिल को पढ़ने की कोशिश की थी । इतने व्रतों बाद फिर एक यात्रा बडे करीब से देख रहा हूं । लोगों को उत्साहपूर्वक आते , ढोल नगाड़े बजाते और फूल मालाओं से अभय चौटाला को लादते देख रहा हूं । आज सरेराह चलते चलते सवाल किये गये और मैंने व नरेंद्र कौशिक व अन्य सदस्यों ने सबसे पहले सेक्टर नौ ग्यारह में दूरदर्शन बचाओ समिति की ओर से दूरदर्शन बनाने के लिये ज्ञापन सौंपा । इसके बाद यात्रा शुरू हुई जो वाडला जाकर रुकी । रास्ते में गाड़ी में बैठे बैठे कुछ सवाल किये । जो आपके लिये प्रस्तुत हैं : 
-सबसे पहले कल जो दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ हुआ , उस पर क्या कहेंगे ?
-देखिये ! महिला पहलवान देश का सम्मान हैं , देश की धरोहर हैं । मै प्रधानमंत्री से यह आग्रह करता हूं कि इन बेटियों को प्रधानमंत्री अपने आवास पर आमंत्रित करें और इनकी बात सुनें ! इनके साथ जो ज्यादती की गयी है , उस पर इनसे माफी मांगें ! ये बेटियां हमारी इज्जत हैं और लाठी व गोली से कोई मसला हल नहीं होता ! 
-हरियाणा में कुछ समय से शिक्षण संस्थाओं का राजनीतिकरण होने लगा है । आपको क्या कहना है ?
-दुखद बात यह है कि हरियाणा में कोई शिक्षण संस्था नहीं बची जिसका राजनीतिकरण नहीं हुआ । चाहे जाट शिक्षण संस्थायें हों या फिर गौड़ ब्राह्मण या फिर वैश्य संस्थायें सबकी सब राजनीति की भेंट चढ़ चुकी हैं । ये संस्थायें सामाजिक लोगों के साथ मे होनी चाहिएं । नहीं तो ये संस्थायें कमजोर होती जायेंगीं । 
-भाजपा जजपा सरकार ने संस्कृति माॅडल स्कूल बनाये । कैसे हैं ये माॅडल स्कूल ?
-कमलेश जी ! आपको यह जिनपर हैरानी होगी कि सरकार एक हजार और स्कूल बंद करने जा रही है और संस्कृति माॅडल स्कूल नाममात्र के ही संस्कृति माॅडल हैं ! जो स्कूल हैं भी उनमें सुविधायें नहीं , शिक्षक भी नहीं हैं । गरीब आदमी कहां अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने ? डिस्पेंसरी में भी स्टाफ नहीं ।
-परिवर्तन यात्रा के दौरान कोई रोचक जानकारी मिली ?
-मिलीं बहुत सारी । परिवर्तन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के गांव निदाना जाना हुआ तब अंस गांव को देखकर हैरान हुआ । मुख्यमंत्री के गांव में पेयजल नहीं , नहर में पानी नहीं , सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं और स्कूल तक बदहाल है , स्टाफ तक नहीं ! कम्युनिटी सेंटर बहुत शानदार बनवाया लेकिन चारदीवारी न होने से लोग वहां दीवारों पर उपले थापने लगे हैं ! मैंने यह सारे विवरण मुख्यमंत्री महोदय को चिट्ठी लिखी । न तो कोई जवाब आया और, न ही गांव में कोई परिवर्तन की जानकारी मिली अब तक ! 
-कोई और ऐसी बात ?
-परिवर्तन यात्रा में भिवानी के गांव कलीना जाना हुआ । वहां सरपंच ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद के दौरान गांव के एक जौहड़ की सफाई की मांग रखी और मुख्यमंत्री ने पंद्रह दिन के अंदर सफाई करवाने के आदेश डीसी को दिये लेकिन आज तक वहां जौहड़ के पानी की सफाई नहीं हुई । ऐसे अनेक उदाहरण आपको दे सकता हूं ! 
-आपके परिवार में से कौन कौन परिवर्तन यात्रा में कैसे कैसे भूमिका निभा रहा है ? 
-दोनो बेटे कर्ण व अर्जुन पूरी तरह साथ हैं बाबूजी ओमप्रकाश चौटाला का आशीर्वाद है । कर्ण अगले पड़ाव की यात्रा की तैयारी करने निकल ङङङङङजाता है जैसे आजकल फतैबाबिद सिरसा की परिवर्तन यात्रा की तैयारी मे जुटे हैं । छोटी बहू सुनयना चौटाला भी लगातार साथ दे रही है । पूरी यात्रा में उत्साह है लोगों में !
-क्या इनेलो के जो कार्यकर्त्ता जजपा में चले गये थे वे वापस आ रहे हैं ?
-कोई कोई ही बचा है अब जजपा में ! बाकी लगातार वापसी कर रहे हैं ! 
फिर पहला पड़ाव वाडला आ गया । वही ढोल नगाड़ों और फूलों के स्वागत् के बीच अभय चौटाला चल दिये और मैंने भी वापसी कर ली ।

दूरदर्शन बचाने के लिये हर संभव कोशिश करूंगा: अभय चौटाला 
हिसार : इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव व  विधायक अभय चौटाला को आज दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति की ओर से  नरेंद्र कौशिक व कमलेश भारतीय सहित कुछ सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि हरियाणा के इस केंद्र को पंद्रह जनवरी से बंद कर दिया गया है इससे हरियाणा की संस्कृति का केंद्र समाप्त हो गया । इसके साथ ही किसानों को भी मिलने वाली जानकारी से वंचित कर दिये गये । 
अभय चौटाला ने कहा कि यदि भाजपा को चौ देवीलाल के नाम पर आपत्ति थी तो उनका नाम हटा देते , दूरदर्शन को बंद करने की क्या जरूरत पड़ी? उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे इस केंद्र के बचाने की हरसंभव कोशिश करेंगे ।