कैंपस स्कूल में जारी कॉन्शसनेस बेस्ड एजुकेशन प्रोग्राम शुक्रवार को संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में संचालित पांच दिवसीय कॉन्शसनेस बेस्ड एजुकेशन प्रोग्राम शुक्रवार को संपन्न हो गया।
कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने समापन सत्र में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. विवेक रंगनाथन, एल्मट और उनकी टीम सदस्यों- मोनिका दहिया, योगेश, गोविंद, रोहित व दीप्ति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम में ट्रेनर्स ने कैंपस स्कूल के शिक्षकों को मेडिटेशन करने के सही तौर-तरीकों बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की, जो शिक्षकों के लिए उपयोगी साबित होगी। डॉ. विवेक रंगनाथन और उनकी टीम ने भी मौके पर इस प्रोग्राम को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान कैंपस स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।