दोआबा कॉलेज  में ऑनलाइन प्रवेश और शिक्षण प्रक्रिया  शुरू

ऑनलाइन कलासिस के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजाना अपेक्षित पाठ्य सामग्री की जा रही है प्रदान

दोआबा कॉलेज  में ऑनलाइन प्रवेश और शिक्षण प्रक्रिया  शुरू
कालेज प्रिंसीपल डॉ नरेश कुमार धीमान जानकारी देते हुए।

जालन्धर: दोआबा कालेज के प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र २०२०-२१ के लिए विभिन्न अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट और पी.जी. डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए हैं। कोरोना महामारी के चलते हुए सभी प्रवेश फार्म ऑनलाइन कालेज की वेबसाईट doabacollege.net  के माध्यम से जमा होंगे तथा कोरोना महामारी की समाप्ति के उपरान्त कालेज खुलने पर इन प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी ली जाएगी । प्रवेश फार्म को पंजीकरण तथा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थियों को कालेज की वेबसाईट में दिये गये लिंक पर जाकर भरना होगा और इसका लिंक कालेज के फेसबुक पेज पर भी दिया गया है।
प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन स्थिति को ध्यान में रखते हुए कालेज के प्राध्यापक पहले से ही पिछले काफी दिनों से विद्यार्थियों को ई-कंटेंट सैंटर पोर्टल, ई-पाठशाला, व्हट्सएप्प, फेसबुक, ई-मेल, यू्ट्युब चैनल, आडियो वीडियो व्याखयान, पीपीटी, पीडीएफ, स्कैन किये गये असाईनमैंटस, स्काईप, व्हट्सएप्प वीडियो कॉल, ज़ूम और लॉर्क एप्लीकेशन साफॅटवेयर लाईव ऑनलाइन कलासिस के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजाना अपेक्षित पाठ्य सामग्री प्रदान कर रहे हैं।