दोआबा कॉलेज में कॉलेज आटोमेशन टूल द्वारा ऑनलाईन अडमीशन ट्रेनिंग सैशन आयोजित
जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग द्वारा कॉलेज के स्टाफ के लिए कॉलेज ऑटोमेशन टूल द्वारा ऑनलाईन अडमीशन का ट्रेनिंग सैशन आयोजित किया गया। जिसमें साफ्टवेयर डिवेलपवर- कंटैंपरैरी सॉफटवेयर सर्विसिस, चंडीगढ़ के श्री विनय बतौर रिसोरस पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी-विभागध्यक्ष व प्राध्यापकों ने किया। रिसोरस पर्सन विनय का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के दौर में ऑनलाईन अडमीशन की प्रक्रिया विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुलभ तरीके से दाखिला मुहईया करवाने के लिए आरम्भ की गई है।
श्री विनय ने उपस्थित विभिन्न विभागों के 25 आईसीटी कोर्डिनेटरस व 8 नॉन टीचिंग स्टाफ के मैंबरों को ऑनलाइन अडमीशन फार्म के कम्पोनेंटस एवं मॉडयूल्स तथा ऑनलाईन पेमेंट के मैथेडस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आईसीटी कार्डिनेटरस ने रिसोर्स पर्सन से सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।