बीटेक-बायोटेक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक

बीटेक-बायोटेक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सत्र 2024-25 में बीटेक-बायोटेक चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि बीटेक-बायोटेक पाठ्यक्रम में 40 सीटें उपलब्ध हैं। इस पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी आदि मेजर सब्जेक्ट्स में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 22 जुलाई तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 26 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। सीटें खाली रहने की सूरत में दूसरी मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को, तीसरे मेरिट लिस्ट 7 अगस्त को तथा चौथी मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को डिस्प्ले की जाएगी। उन्होंने बताया कि पात्रता, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।