एमडीयू में संचालित सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर तक

एमडीयू में संचालित सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर तक

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमडीयू में संचालित सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अभ्यर्थी 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 27 सितंबर को तथा अपडेटेड ओवरऑल मेरिट लिस्ट 30 सितंबर को डिस्प्ले की जाएगी।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि दाखिले के लिए संबद्ध विभाग में पहली काउंसलिंग फिजिकल मोड में 1 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और दाखिला मिलने की सूरत में 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। रिक्त सीटों की सूची 4 अक्टूबर को डिस्प्ले की जाएगी। दूसरी काउंसलिंग 7 अक्टूबर को डिस्प्ले की जाएगी और फीस 8 अक्टूबर तक जमा करानी होगी। रिक्त सीटों की सूची 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। तीसरी काउंसलिंग 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और फीस 12 अक्टूबर तक जमा होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों की सूची 14 अक्टूबर को जारी होगी। रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और फीस 16 अक्टूबर तक जमा होगी। कक्षाएं 4 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। कट ऑफ डेट 5 नवंबर रहेगी। सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का ब्यौरा, पात्रता, सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।