बीपीएसएमवी में यूजी व पीजी कोर्सेज की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक

बीपीएसएमवी में यूजी व पीजी कोर्सेज की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों, इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग तथा खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) स्थित क्षेत्रीय केंद्रों में संचालित यूजी व पीजी कोर्सेज में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक किए जा सकते हैं।

कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की मांग को देखते हुए रिक्त सीटों पर आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा पहले से संचालित व नए शुरू किए गए सभी कोर्स वर्तमान समय की मांग के अनुरूप तथा रोजगारपरक हैं। सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवि में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए बहुआयामी अवसर तथा एक उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध हैं।

यूजी व पीजी कोर्सेज की रिक्त सीटों के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट संबंद्ध शैक्षणिक विभागों तथा बीपीएसएमवी वेबसाइट पर 30 जुलाई को डिस्पले की जाएगी। अभ्यर्थी 3 अगस्त तक फीस जमा करवा सकते हैं। इन कोर्सेज की पात्रता, रिक्त सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी बीपीएसएमवी वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध है।