खरल व कृष्ण नगर स्थित क्षेत्रीय केंद्रों के यूजी व पीजी कोर्सों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई तक

ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध बीपीएसएमवी प्रशासनः कुलपति प्रो. सुदेश

खरल व कृष्ण नगर स्थित क्षेत्रीय केंद्रों के यूजी व पीजी कोर्सों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई तक

रेवाड़ी/जींद, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) स्थित क्षेत्रीय केंद्रों में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है। इन दोनों क्षेत्रीय केंद्रों में यूजी व पीजी की रिक्त सीटों पर आवेदन 21 जुलाई तक किया जा सकता है।

कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की मांग को देखते हुए रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है। उन्होंने कहा कि महिला विश्वविद्यालय द्वारा पहले से संचालित व नए शुरू किए गए सभी कोर्स वर्तमान समय की मांग के अनुरूप तथा रोजगारपरक हैं। सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे हैं।

कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि नारी शिक्षा व सशक्तिकरण के मूल उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते हुए विवि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। रेवाड़ी के कृष्ण नगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में यूजी पाठ्यक्रमों के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं के लिए चार वर्षीय बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी, चार वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी तथा चार वर्षीय बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा कृष्ण नगर क्षेत्रीय केंद्र में पीजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एमए (इंग्लिश) तथा एमए (पॉलिटिकल साइंस) कोर्स उपलब्ध हैं। कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए कृष्ण नगर रीजनल सेंटर का आधुनिक नया भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें छात्राओं के लिए ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर व विज्ञान लैब सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

वहीं, जींद के खरल स्थित स्वामी रतन देव रीजनल सेंटर में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे चार वर्षीय बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी, चार वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी, चार वर्षीय बीकॉम (ऑनर्स) तथा चार वर्षीय बीए संस्कृत (ऑनर्स) कोर्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पीजी पाठ्यक्रमों में एमए (इंग्लिश) तथा एमए (पॉलिटिकल साइंस) उपलब्ध हैं।

उपरोक्त पाठ्यक्रमों की पात्रता, रिक्त सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध है।