एमडीयू में बीसीए, बीकॉम तथा बीबीए पाठ्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन 8 जून तक: सुनित मुखर्जी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 160 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। इस चार वर्षीय बीसीए पाठ्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून है। प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
वहीं, विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड कामर्स के तहत वाणिज्य विभाग में चार वर्षीय बैचलर ऑफ कामर्स तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड रिसर्च के तहत चार वर्षीय बैचलर ऑफ बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि बीकॉम पाठ्यक्रम में 60 सीटें तथा बीबीए पाठ्यक्रम में 120 सीटें उपलब्ध हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है। गौरतलब है कि प्रबंधन तथा वाणिज्य पाठ्यक्रमों के स्नातकों की सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, कारपोरेट क्षेत्र, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, आदि में रोजगार की बेहतरीन संभावनाएं हैं। /04/06/2024