शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए बीपीएसएमवी में यूजी व पीजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन
कुलपति प्रो सुदेश ने जारी किया प्रॉस्पेक्ट्स।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए सोमवार को विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों का प्रॉस्पेक्ट्स (प्रवेश विवरणिका) जारी किया।
कुलपति प्रो. सुदेश ने लोकार्पण समारोह में कक्षा बारहवीं उपरांत उपलब्ध पाठ्यक्रमों तथा स्नातक उपरांत उपलब्ध पाठ्यक्रमों की प्रवेश विवरणिका जारी की। कुलपति ने कहा कि पाठ्यक्रमों की पात्रता, उपलब्ध सीटें, प्रवेश प्रक्रिया आदि का विस्तृत ब्यौरा प्रॉस्पेक्ट्स में दिया गया है। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जून 2024 से 27 जून 2024 तक किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि महिला विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुलसचिव डॉ नीलम मलिक, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. इप्शिता बंसल, डीन आर्ट एंड लैंग्वेजेज प्रो अशोक वर्मा, डीन, फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो रवि भूषण, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के डीन प्रो विजय नेहरा, शिक्षा संकाय की डीन डॉ सुमन दलाल इस दौरान मौजूद रहे। प्रवेश प्रक्रिया, विवरण, प्रॉस्पेक्टस, अन्य संबंधित जानकारी विवि वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध रहेगी।