शिक्षा बोर्ड के विशेष मर्सी चांस के तहत 10 जनवरी तक एकमुश्त शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदनः उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी । उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने ऐसे परीक्षार्थी जो वर्ष-2014 से 2018 तक सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) एवं वर्ष 2019 से 2023 तक सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की सीटीपी/फ्रेश कैटेगरी के तहत अपीयर हुए थे और उनका परीक्षा परिणाम नॉट क्वालिफाइड रहा है अथवा उनके सभी अवसर समाप्त हो चुके हैं। ऐसे सभी परीक्षार्थियों के भविष्य के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा उन्हें फरवरी/मार्च-2024 में आयोजित होने वाली हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में सीटीपी कैटेगरी के तहत प्रविष्ट होने के लिए विशेष मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे सभी इच्छुक परीक्षार्थी 10 जनवरी 2024 तक एकमुश्त 5000 रुपये परीक्षा शुल्क के साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।