एमडीयू में स्वयं पाठ्यक्रम की ऑनलाइन परीक्षा संचालित

एमडीयू में स्वयं पाठ्यक्रम की ऑनलाइन परीक्षा संचालित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्र में स्वयं पाठ्यक्रम की ऑनलाइन परीक्षा 18 मई तथा 19 मई को संचालित की गई।

मदवि के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग तथा यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर की कंप्यूटर लैब में परीक्षार्थियों ने प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में ऑनलाइन परीक्षा दी। परीक्षा व्यवस्था का संचालन मदवि के निदेशक डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो नसीब सिंह गिल ने किया। संचालन सहयोग मदवि के स्वयं पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ नवीन कुमार ने दिया।

प्रो नसीब सिंह गिल ने बताया कि मदवि में पहली बार स्वयं पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है। विवि में ऑनलाइन स्वयं पाठ्यक्रमों में पंजीकृत विद्यार्थी इससे लाभान्वित हुए। इस कड़ी में 26 मई तथा 27 मई को भी स्वयं पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षा मदवि में आयोजित की जाएगी।