दोआबा कॉलेज में ऑनलाइन मैंटोरिंग मॉड्यूल विकसित
जालन्धर, 11 मार्च, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के सॉफटवेयर डिवैल्पमेंट द्वारा ऑनलाइन मैंटोरिंग माड्यूल एवं ऑनलाइन अवार्ड सबमिशन के प्राध्यापकों के लिए ट्रेनिंग सैशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. नवीन जोशी- विभागध्यक्ष व प्राध्यापकों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस ऑनलाइन मैंटोरिंग माड्यूल एवं ऑनलाईन अवार्ड सबमिशन साफ्टवेयर में विद्यार्थियों की अटैंडेस, असाईनमेंटस, क्लास टेस्टस तथा हाऊस टेस्टस के मार्कस समय समय पर समैस्टर के अंर्तगत अपडेट किए जा सकेंगे ताकि विद्यार्थियों की कार गुजारी के बारे में पता चलता रहे और विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। इसके इलावा मैंटोरिंग ग्रुपस में विद्यार्थियों के मैंटोरिंग की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। यह माड्यूल विद्यार्थियों की प्रोग्रेस मोनीटर करने का उत्तम साधन बनेगा।
प्रो. नवीन जोशी ने इस मौके पर उक्त सभी माड्यूल्स का डिमांडस्ट्रेशन देते हुए सभी प्रक्रियाओं के बारे में प्राध्यापकों को सारी जानकारी प्रदान की।