ऑनलाइन पीजी तथा अन्य पाठ्यक्रम शुरू होंगे एमडीयू में
ऑनलाइन शिक्षण पद्धति तथा डिजीटल टीचिंग-लर्निंग को दिया जाएगा प्रोत्साहन।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय भविष्य में ऑनलाइन पीजी तथा अन्य पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा। विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ऑनलाइन शिक्षण पद्धति तथा डिजीटल टीचिंग-लर्निंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल तथा सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण पद्धति को सुदृढ़ करने करने की योजना को साझा किया।
कुलपति ने कहा कि सेंटर फॉर डिस्टेंस एण्ड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के तत्वावधान में ऑनलाइन स्नातकीय (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। सीडीओई के वेब पोर्टल के नवीनीकरण, सीडीओई के लिए अलग इंटरैक्टिव सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के गठन तथा सीडीओई के विद्यार्थियों के फीडबैक हेतु स्टूडेंट सैटिसफैक्शन सर्वे के सृजन का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टूडेंट ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म को प्रभावी बनाया जाएगा।
शैक्षणिक विभागों में गुणवत्तापरक शिक्षण तथा शोध को बढ़ावा देने के लिए आईक्यूएसी की बैठक में गहन मंथन हुआ। विशेष रूप से स्तरीय शोध प्रकाशन तथा पेटेंट सृजन पर बैठक में फोकस रहा। विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर में स्टूडेंट डाइवर्सिटी बढ़ाने के लिए भी मंथन किया गया। ज्यादा वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम प्रारंभ करने, एनईपी 2020 के मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम विकसित करने, यूनिवर्सिटी-कॉरपोरेट कनेक्ट को मजबूत करने तथा विश्वविद्यालय में संपोषणीय विकास की नींव रखने पर बैठक में सहमति बनी।
आईक्यूएसी निदेशक प्रो. बी. नरसिम्हन में दोनों बैठकों का एजेंडा प्रस्तुत किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, शोध निदेशक प्रो. ए.के. छिल्लर समेत अन्य सदस्यों, आउटसाइड एक्सपर्ट- इंटर यूनिवर्सिटी एक्सीलेटर सेंटर, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. दिनाकर कांजीलाल, सीएसआईआर-इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. अल्का राव तथा इग्नू दिल्ली की सीओई प्रो. उमा कांजीवाल ने भी बैठक में अपने महत्त्वपूर्ण इनपुट्स साझे किए।