स्वस्थ व्यक्ति ही परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारी ठीक से निभा सकता है: सांसद मनीष तिवारी
सांसद तिवारी ने गांव खुड्डा अली शेर में आयोजित छिंज मेले में शिरकत की
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा सकता है व खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर लगने वाले छिंज मेले युवाओं को हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं और उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं। सांसद तिवारी गांव खुड्डा अली शेर में आयोजित छिंझ मेले के दौरान संबोधित रहे थे।
इस मौके पर तिवारी ने जोर दिया कि हम अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारी तभी सही तरीके से निभा सकते हैं, जब हम खुद स्वस्थ रहेंगे। इसके अलावा, खेल युवाओं को नशे से भी दूर रखते हैं। उन्होंने कुश्ती मुकाबलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजकों की भी सराहना की, जो समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को प्रेरित करते हैं।
वहीं पर, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने भी युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा खजाना है और इसे पैसे से नहीं, बल्कि अच्छे आहार और व्यायाम से हासिल किया जा सकता है, जो युवा ऐसी प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करते हैं
इस मौके पर अन्य के अलावा डाॅ. सन्नी सिंह अहलूवालिया को इंचार्ज आम आदमी पार्टी, डाॅ. जगपाल सिंह, बीबी जसविंदर कौर एमसी, नरेश कुमार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पंडित राजीव मौदगिल, राजदीप सिद्धू, विक्रम चोपड़ा, गुरदेव सिंह पूर्व सरपंच भी मौजूद रहे।