अच्छे कर्म ही व्यक्ति की अलग पहचान बनाते हैः समाजसेवी राजेश जैन

जरूरतमंदों को वितरित किए सिलाई मशीन व साइकिल।

अच्छे कर्म ही व्यक्ति की अलग पहचान बनाते हैः समाजसेवी राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं स्व. सुशीला देवी जैन की 5वें स्मृति दिवस पर एलपीएस बोसार्ड व हरिओम सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सेक्टर 5 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महंत कालिदास, महामंडलेश्वर डॉ परमानंद के सानिध्य में उद्योगपति व समाजसेवी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल व संस्थान के प्रधान अनिल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

राजेश जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और अच्छे कर्म ही व्यक्ति की अलग पहचान भी बनाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करे। उन्होंने कहा कि माता-पिता व बड़े बुजुर्गों की सेवा व सम्मान करने से ही जीवन में तरक्की संभव है।

इस दौरान जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन, साइकिल, इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल व दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इसके अलावा सती भाई साईंदास सेवा दल द्वारा महावीर लाइब्रेरी व पीजीआईएमएस में भंडारा आयोजित किया गया और स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। इस दौरान राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, विजय, डॉ. दिनेश, डॉ. मोनिका, डॉ. अर्चना सहित अन्य मौजूद रहे।