जीवन में कड़ी मेहनत ही सफलता की राह प्रशस्त करेगीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जीवन में कड़ी मेहनत ही सफलता की राह प्रशस्त करेगी। सफलता प्राप्ति का यह मूल मंत्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए दिया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे अमूल्य समय है। विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग जीवन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए करें। कुलपति ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट किया तथा साथ ही अपने सामाजिक सरोकारों को भी पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस दौरान विभाग के प्राध्यापकों के साथ भी इंटरेक्शन कर उन्हें गुणवत्तापरक शोध को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक शोध परियोजनाएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष एवं डीन फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. हरीश दूरेजा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और विभाग की विकास यात्रा का ब्यौरा देते हुए भविष्य की योजनाओं बारे जानकारी दी।
विभागाध्यक्ष प्रो. दूरेजा ने इस दौरान फार्मेसी विभाग की प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण की मांग कुलपति के सामने रखी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मौके पर ही विभाग की प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण की मंजूरी प्रदान करते हुए प्राध्यापकों को उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राध्यापक डॉ. सलोनी कक्कड़ ने कुलपति का आभार जताया। इस अवसर पर डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अरुण नंदा, प्रो. संजू नंदा, प्रो. मुनीष गर्ग, प्रो. दीपक कौशिक, प्रो. अंजू धीमान, प्रो. गोविंद सिंह, डॉ. अनुराग खटकड़, डॉ. राकेश मरवाह, डॉ. महेश कुमार, डॉ. विनीत मित्तल, डॉ. वंदना, डॉ. विकास बधवार, डॉ. प्रभाकर कुमार वर्मा, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।