उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शिकायतों की सुनवाई के लिए खुला दरबार 23 अक्टूबर को

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शिकायतों की सुनवाई के लिए खुला दरबार 23 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता मनिंदर कादयान ने बताया कि स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन में खुला दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा।

कार्यकारी अभियंता (चेयरपर्सन), इंजीनियर सीमा नारा उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, डिविजन रोहतक ने बताया कि विभाग के कार्यालय में 23 अक्टूबर को 11 से 1:30 बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा। इस बैठक में सभी बिजली उपभोक्ता जिन का बिल विवाद 50 हजार रुपए तक  है या अन्य शिकायत है वह अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक, गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।