दोआबा कालेज में ओपन लॉन टैनिस टूर्नामैंट आयोजित
जालन्धर, 26 दिसम्बर, 2023: दोआबा कालेज में दोआबा टैनिस ऐकेडमी द्वारा 2-दिवसीय पहला ओपन लॉन टैनिस टूर्नामैंट आयोजित किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान, श्री संजय ठाकुर व सोनिया ठाकुर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्नद टैनिस कॉच लवकुश मौरिया, गौतम कुमार, सुरजीत सिंह-सी. कोच, राहुल, अमित व सुरेश और खिलाड़ियों ने किया । इस ट्रर्नामैंट में टांडा, आदमपुर, जालन्धर और फगवाड़ा के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि दोआबा कॉलेज टैनिस ऐकेडमी की स्थापना दोआबा क्षेत्र के युवाओं और व्यस्को को टैनिस खेल की बारिकियां सिखाने के लिए किया गया है जिससे कि वह न केवल सिखलाई प्राप्त स्थापित टैनिस कोचिस इस खेल के बारे में जान सकेंगे बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बढ़िया कर सकेंगे ।
अन्डर 17 आयु वर्ग में शुभम-के.वी.-1 आदमपुर ने, चन्नराज-सिल्वर ऑक टांडा को 6-1 से हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया । अन्डर 14 आयु वर्ग में रूद्र-एमजीएम स्कूल जालन्धर ने नमन-कैम्ब्रिज स्कूल, फगवाड़ा को 6-2 से हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया । अन्डर 12 आयु वर्ग में रूद्र ने नवरूप को 6-0 से हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी और उपरोक्त कोचिस ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।