समाधान शिविर में सोमवार को आई 71 शिकायतों को निपटाने के लिए अधिकारियों को दिए आदेशः उपायुक्त अजय कुमार

समाधान शिविर में सोमवार को आई 71 शिकायतों को निपटाने के लिए अधिकारियों को दिए आदेशः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला के लोगों की समस्याओं के समाधान में जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। सोमवार को समाधान शिविर में 71 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।

उपायुक्त अजय कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर छोटी से छोटी समस्याओं को पूरी गंभीरता से नागरिकों की संतुष्टि के साथ निपटाएं।

 

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस जिला व उपमंडल मुख्यालय पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करने के प्रयास किये जाते हैं ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े तथा उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ मिल सके। समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।